बीजिंग, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि छंगतु पांडा प्रजनन अध्ययन केंद्र के पांडा चिनशी और चुयु 29 अप्रैल को स्पेन में रहने के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि चीन और स्पेन के बीच संपन्न पांडा अंतरराष्ट्रीय संरक्षण सहयोग अध्ययन समझौते के अनुसार चिनशी और चुयु स्पेन के मैड्रिड चिड़िया घर में दस साल तक ठहरेंगे।अब दोनों पक्ष संबंधित तैयारियां कर रहे हैं।
वांग वनपिन ने कहा कि पांडा सहयोग चीन और स्पेन की मित्रता का लघुचित्र है। दोनों देशों ने पांडा अंतरराष्ट्रीय सहयोग शुरू करने से अब एक साथ 6 पांडा का प्रजनन कर उन को पाला है।
स्पेन यूरोप में पांडा सहयोग में सबसे बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने वाला देश है। पांडा की लोकप्रियता से दोनों देशों की जनता की आवाजाही को भी बढ़ावा मिला है और उनकी मित्रता अधिक मजबूत हो गयी है।
विश्वास है कि पांडा सहयोग परियोजना जारी रखने से दोनों देश लुप्तप्राय प्रजातियों की सुरक्षा का स्तर और उन्नत करेंगे और जैव विविधता के लिए अधिक योगदान देंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/