फरीदाबाद, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। फरीदाबाद से साइबर अपराध के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 60,000 रुपए, एक मोबाइल फोन और 400 सिम बरामद किए गए हैं।
एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत ने बताया, “चांद सुपारी नाम के व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।” आरोपियों की पहचान सौरभ वर्मा, रोशन, अंकित, समीम, दिव्यांशु के रूप में हुई। इनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, इन सभी ने मिलकर फरीदाबाद के रहने वालों से लाखों की ठगी की थी। आरोपी सौरभ सिम अरेंज कर अंकित वर्मा को देता था।
एसीपी अभिनव ने बताया, “चांद सुपारी ( शिकायतकर्ता) को स्टॉक मार्केट में शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप शेयर इन्वेस्टमेंट इलिट 115 में जोड़ा गया। इसके बाद, फर्जी वेबसाइट, प्राइवेट प्लेसमेंट.कॉम का अकाउंट खुलवाया गया, इसमें शिकायतकर्ता के पैसों में बढ़ोतरी दिखाई गई।”
उनके झांसे में आकर चांद सुपारी ने 53,15,247 का निवेश कर दिया और इस पर आरोपियों ने हाथ साफ कर दिया।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी