अहमदाबाद,28 अप्रैल (आईएएनएस)। विल जैक्स (नाबाद 100) और विराट कोहली (नाबाद 70) की आतिशी पारियों और उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अविजित साझेदारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात टाइटन्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज 24 गेंद शेष रहते में 9 विकेट से पीट दिया।
गुजरात ने साई सुदर्शन (नाबाद 84 ) और शाहरुख़ खान (58) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया लेकिन आरसीबी ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 206 बनाकर जीत अपने नाम की।
आरसीबी की 10 मैचों में यह तीसरी जीत है। लेकिन अंक तालिका में वह अब भी आखिरी स्थान पर है। दूसरी तरफ गुजरात को 10 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में 7वें नंबर पर है।
विल जैक्स ने आतिशी बल्लेबाजी का जबरदस्त नजारा पेश करते हुए मात्र 41 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 100 रन ठोके जबकि विराट ने 44 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लिस ने 12 गेंदों में 1 चौके और तीन छक्कों की मदद से 24 रन की पारी खेली।
गुजरात का कोई भी गेंदबाज इन बल्लेबाजों पर जरा सा भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया। गुजरात के ट्रंप कार्ड माने जाने वाले राशिद खान पर 4 ओवर में 51 रन पड़े। राशिद के पारी के 16वें ओवर में विल जैक्स ने चार छक्के और एक चौका उड़ाते हुए 29 रन बटोरे। जैक्स ने राशिद की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी है, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद थी, उसको घुटने टेककर, खींचकर मारा स्लॉग स्वीप डीप मिडविकेट पर और अपना शतक भी पूरा किया। जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
क्या मैच था यह! समझ ही नहीं आया कि कब ख़त्म हो गया। आरसीबी को एक आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन वह अपने सामान्य चाल से चल रही थी। लेकिन अचानक से विल जैक्स नाम का एक तूफान आया और उन्होंने विराट कोहली का बेहतरीन साथ दिया, जिनकी उन्हें इस सीज़न ज़रूरत भी थी । आरसीबी की यह इस सीज़न तीसरी जीत है और वे अभी भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने हुए हैं।
इससे पहले बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी। दो शुरुआती झटके देने के बाद गुजरात की पारी सुस्त पड़ गई थी। हालांकि बीच में शाहरुख और सुदर्शन ने मिलकर गुजरात की गति बढ़ा दी। शाहरुख के आउट होने के बाद मिलर आए और उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात की पारी को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया।
रिद्धिमान साहा के पांच और कप्तान शुभमन गिल के 16 रन बनाकर 45 रन तक पवेलियन लौट जाने के बाद सुदर्शन और शाहरुख़ ने बढ़िया साझेदारी की। सुदर्शन ने 49 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाए जबकि शाहरुख़ ने 30 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।
शाहरुख़ के आउट होने के बाद सुदर्शन का साथ देने उतरे डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर गुजरात को 200 तक पहुंचाया। मिलर ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर