जयपुर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने रिकॉर्ड जब्ती की है, जहां 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को पहले दो चरणों में मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मार्च की शुरुआत से राज्य में 982 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं और मुफ्त सामान जब्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “विभिन्न एजेंसियां राज्य में चुनावों को प्रभावित करने के लिए संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। 1 मार्च से सोमवार तक राज्य में 982 करोड़ रुपये से ज्यादा की वस्तुएं और नकदी जब्त की जा चुकी है।
गुप्ता ने कहा, ”16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव विभाग के निर्देश पर एजेंसियों द्वारा जब्त की गई वस्तुओं की कीमत 880 करोड़ रुपये से अधिक है। 1 मार्च से सोमवार तक राजस्थान के पांच जिलों से 40 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है।”
सीईओ ने यह भी कहा कि विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये नकद, 177.07 करोड़ रुपये की दवाएं, 45.82 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और 51.39 करोड़ रुपये मूल्य की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं जब्त की गई हैं।
इनके अलावा 666.90 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य सामग्री और लगभग 90 लाख रुपये की मुफ्त बांटे जाने वाली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।
गुप्ता ने कहा कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसियों में पुलिस, उत्पाद शुल्क और आयकर विभाग प्रमुख हैं।
राजस्थान में सबसे अधिक जब्ती जालोर में 67.83 करोड़ रुपये की हुई है, इसके बाद जोधपुर (47.04 करोड़ रुपये) और चूरू (43,08 करोड़ रुपये) का स्थान है।
झालावाड़ में सबसे कम 20.49 करोड़ रुपए जब्त किए गए।
–आईएएनएस
एसजीके/