जमशेदपुर, 2 मई (आईएएनएस)। जमशेदपुर के बागबेड़ा में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर फायरिंग की। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिद्धो-कान्हू मैदान स्थित गणेश नगर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और विजय कुमार उर्फ मोनू के घर में घुसकर गोलियां बरसाने लगे। मोनू को पेट और हाथ में गोली लगी है। पड़ोस की महिला ललिता देवी के पैर और एक अन्य व्यक्ति अनिल साहू के हाथ में गोली लगी है। सभी खतरे से बाहर हैं।
बताया जा रहा है कि किसी जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत पहुंचे।
पुलिस ने मौके से 4 खोखे भी बरामद किए हैं। फायरिंग का शक कन्हैया सिंह पर जताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में घरवाले बता रहे हैं कि मोनू घर के बाहर खड़ा होकर दीवार पर प्लास्टर करने वाले मिस्त्री से बात कर रहा था। उसी दौरान चार अपराधी आए और गोलियां चलाने लगे।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम