चेन्नई, 4 मई (आईएएनएस)। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने शनिवार को भीषण गर्मी के चलते तमिलनाडु में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य के अधिकतर आंतरिक जिलों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।
हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
आरएमसी ने बताया कि अल-नीनो प्रभाव के चलते राज्य में तापमान ज्यादा है।
आरएमसी के मौसम विज्ञान के उप महानिदेशक एस. बालचंद्रन ने बयान में कहा कि राज्य के आंतरिक और तटीय जिलों में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
–आईएएनएस
पीके/एकेजे