बीजिंग, 4 मई (आईएएनएस)। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने 3 मई को कहा कि चीन डोमिनिका का दृढ़ सहयोगी और सबसे भरोसेमंद भागीदार है।
डोमिनिका की राजधानी रोसेउ में चीन के नए राजदूत छू माओमिंग से परिचय-पत्र स्वीकार करने के दौरान राष्ट्रपति बर्टन ने चीन के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए देश की गहरी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और चीन के साथ वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग करने की डोमिनिका की उत्सुकता पर जोर दिया।
वहीं, चीनी राजदूत छू माओमिंग ने कैरेबियाई क्षेत्र के भीतर चीन के लिए एक प्रमुख भागीदार के रूप में डोमिनिका की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। राजनयिक संबंधों के पिछले दो दशकों में चीन और डोमिनिका ने दोनों देशों के नेतृत्व द्वारा निर्देशि सतत राजनीतिक विश्वास को मजबूत किया है, व्यावहारिक सहयोग में ठोस प्रगति हासिल की है, और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक-दूसरे को अटूट समर्थन दिया है।
राजदूत छू ने सहयोग और पारस्परिक लाभ की नई ऊंचाइयों को छूने के लक्ष्य के साथ डोमिनिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक बढ़ाने की चीन की आशा व्यक्त की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/