चित्तौड़गढ़, 6 मई (आईएएनएस)l चित्तौड़गढ़ में गर्मी के मौसम में जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। इसी के साथ पानी माफिया भी आसपास के क्षेत्रों में निजी और सरकारी जगह पर लगे जलस्रोतों से अवैध तरीके से जल का दोहन कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने संज्ञान लेते हुए कई जगहों पर कार्रवाई की। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बोजुंदा, सहनवा समेत कई जगहों पर कार्रवाई की है l
इसमें बिजली के ट्रांसफार्मर, ट्यूबवेल की मोटरे, बड़ी मात्रा में पानी के पाइप के साथ-साथ अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। इसके अलावा अधिकारियों ने पानी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/एसजीके