दमिश्क, 13 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक हफ्ते पहले आए भीषण भूकंप के कारण कुल 4,300 लोगों की मौत और 7,600 के घायल होने की खबर है, संयुक्त राष्ट्र की एक राहत एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय मामलों के कोऑर्डिनेशन के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा रिपोर्ट की गई टैली में सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों की स्थिति शामिल नहीं है।
एजेंसी ने कहा कि रविवार तक सबसे ज्यादा मौत और घायल होने वाला जिला हारिम है, इसके बाद उत्तर पश्चिमी सीरिया में आफरीन और जेबेल समन हैं। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात एक अपडेट में कहा कि देश में 1,414 लोग मारे गए हैं और 2,349 घायल हुए हैं।
इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि भूकंप ने सरकार और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में लगभग 5,329 लोगों की जान ले ली है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम