ADVERTISEMENT
गांधीग्राम, देशबन्धु। अमोदा परगना के ग्राम दुबयारा में महोबिया समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, सभी परगना क्षेत्रों के अध्यक्षों, वरिष्ठ समाज सेवी, महिलाओं एवं उपस्थित सभी लोगों का सम्मान एवं महोबिया विकास परिषद के कलेंडर का विमोचन किया गया। 12 परगना के अध्यक्षों की उपस्थिति में सामाजिक समस्या और समाधान पर चर्चा की गई। इसमें सभी वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। नवीन कार्यकारिणी मे नान्हूराम महोबिया, रामसुजान महोबिया संरक्षक , बेडी लाल महोबिया अध्यक्ष, हर प्रसाद महोबिया उपाध्यक्ष, सुखचैन महोबिया सचिव, कौशल महोबिया कोषाध्यक्ष तथा रामजी संतोष कुमार, हीरा लाल, विश्णु, शिवप्रसाद विजय महोबिया सदस्य नियुक्त किए गए। इस सम्मेलन में जबलपुर कटनी उमरिया शहडोल डिंडोरी मंडला दमोह जिलों से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर प्रसाद महोबिया विनोद कुमार हरवंश प्रसाद सुरेन्द्र कुमार रामकिशोर किशोरी कढोरी प्रसाद संजय आयुष धर्मेंद्र मोनू जगन्नाथ नारायण महोबिया सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचमलाल महोबिया मुख्य अतिथि आर एल महोबिया विशिष्ट अतिथि राधेलाल पुनाराम कोदूलाल रामलाल एवं डां. भल्लू महोबिया रहे ।कार्यक्रम का मंच संचालन म प्र महोबिया विकास परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल महोबिया ने किया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT