गाजा, 15 मई (आईएएनएस)। रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में 60 बिस्तरों वाले एक फील्ड अस्पताल की स्थापना की घोषणा की है।
रेड क्रॉस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि फील्ड अस्पताल का उद्देश्य गाजा में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने में फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसायटी के काम में मदद करना है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि अस्पताल की टीम में करीब 30 स्वास्थ्यकर्मी होंगे जो आपात सर्जरी, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नवजात और बाल स्वास्थ्य सेवा तथा ओपीडी जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस फील्ड अस्पताल में रोजाना लगभग 200 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।
आईसीआरसी ने अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों के अनुरूप स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा की अपील करते हुए कहा, “अस्पताल के बिस्तर पर पड़े किसी मरीज और दूसरों की जान बचाने की कोशिश में लगे किसी डॉक्टर, नर्स या स्वास्थ्य कर्मचारी की हत्या नहीं की जानी चाहिए।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, गाजा के 39 अस्पतालों में से 23 बंद पड़े हैं।
–आईएएनएस
एकेजे/