पटना, 18 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद 5 किलो की जगह 10 किलो अनाज मिलेगा और महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
गिरिराज सिंह ने कहा कि एक था शंख और एक था डपोरशंख। इंडी गठबंधन डपोरशंख की जमात है, होना जाना कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीबों का मसीहा अगर कोई है तो वो पीएम मोदी हैं।
उन्होंने कहा कि देश में 70 साल बाद जो कुछ भी हुआ है उसे पीएम मोदी ने किया है, न राहुल ने किया न तेजस्वी ने किया। तेजस्वी के पिता लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिसके बाप ने नहीं किया उनका बेटा क्या करेगा।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि सभी साथी अपने घरों में माताओं-बहनों को बताइए कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए यानी हर महीने 8,333 रुपए और 10 किलो राशन दिया जाएगा।
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि सिलेंडर सस्ता होगा, महंगाई कम होगी।
–आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी