जम्मू, 19 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की एक जनसभा में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए।
रविवार को पुंछ जिले के मेंढर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद व अन्य नेता मौजूद थे।
पुलिस नेे बताया कि हमले मे घायल युवकों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। डॉक्टरों ने इनमें से एक की हालत गंभीर बताई है। उसकी पहचान मेंढर निवासी सुहैल अहमद के रूप में हुई। दो अन्य घायलों की पहचान यासिर अहमद और इमरान अहमद के रूप में की गई। ये अस्पताल से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने कहा, “इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।”
इस बीच, लोगों ने घटना के खिलाफ मेंढर चौक पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
–आईएएनएस
सीबीटी/