नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को 10वें विश्व जल मंच के दौरान इंडोनेशिया में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। यह जानकारी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के मीडिया डिवीजन (पीएमडी) ने दी।
पीएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि विक्रमसिंघे ने टेक-अरबपति के साथ श्रीलंका में स्टारलिंक सेवा को कार्यरूप देने पर चर्चा की और यह भी उल्लेख किया कि वह देश को वैश्विक स्टारलिंक नेटवर्क से जोड़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएमडी ने लिखा, “इंडोनेशिया में 10वीं विश्व जल मंच उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में स्टारलिंक के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए एलन मस्क से मुलाकात की।”
श्रीलंका के जल आपूर्ति और संपदा अवसंरचना विकास मंत्री जीवन थोंडामन भी विक्रमसिंघे के साथ इंडोनेशिया गए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति और मस्क ने श्रीलंका की रिकवरी, आर्थिक क्षमता और नए निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
थोंडामन ने कहा, “राष्ट्रपति ने विश्व जल मंच के लिए मेरे साथ बाली की अपनी 2 दिवसीय यात्रा के दौरान आज एलन मस्क से मुलाकात की। राष्ट्रपति और मस्क ने श्रीलंका की रिकवरी, आर्थिक क्षमता और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की।”
टेक-अरबपति दक्षिण पूर्व एशियाई देश में स्पेसएक्स की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के नियोजित लॉन्च से पहले रविवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे।
–आईएएनएस
एसजीके/