नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि संबित पात्रा का यह बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर गहरा प्रहार है। इससे हम सब आहत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम धर्म पर टिप्पणी नहीं करते, लेकिन बीजेपी को यह हक किस ने दिया कि वह हजारों करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करे। यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, क्योंकि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। इससे पहले चंपत राय, गिरिराज सिंह, कंगना रानौत, साक्षी महाराज वगैरह ने इसी तरह के बयान दिए हैं और इससे प्रधानमंत्री मोदी इतने अभिभूत हो गए कि अपने इंटरव्यू में वह कहते है कि “मैं ईश्वर का दूत हूं। मेरे अंदर दिव्य शक्ति है।”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी को अहंकार और घमंड हो गया है। असलियत यह है कि इनका 18वीं लोकसभा में वजूद खत्म होने वाला है। चुनाव में यह ना तो बेरोजगारी पर, ना महंगाई पर, ना गरीबी पर, ना महिला सुरक्षा पर बात करते हैं। ये लोग केवल और केवल प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। जनता इस चीज को समझ चुकी है और 4 जून को परिवर्तनकारी फैसला सुनाने वाली है।
संबित पात्रा ने अपने बयान पर प्रायश्चित करने की बात कही है। इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब पुरी के वोटरों ने उनका बहिष्कार करना शुरू किया, तब उनको याद आया कि पश्चाताप करना है। आपको पहले पश्चाताप करना क्यों नहीं याद आया?
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैं मानती हूं कि किसी महिला के साथ कहीं भी कोई कुछ गलत करता है तो वह आधी आबादी के साथ अपराध है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को राजनीतिक चश्मा लगाकर नहीं देखा जाना चाहिए।”
–आईएएनएस
एकेएस/एसजीके