बीजिंग, 23 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) राष्ट्रीय औद्योगिक और निवेश सहयोग मंच को बधाई पत्र भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जीसीसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान हजारों वर्षों से चला आ रहा है और इसका एक लंबा इतिहास है। वर्ष 2022 में पहला चीन-जीसीसी शिखर मंच सफलता के साथ आयोजित किया गया। इसने चीन और जीसीसी देशों के बीच सहयोग को गहरा करने में एक नई स्थिति पैदा की है।
चीन और जीसीसी देशों के बीच औद्योगिक और निवेश सहयोग को गहरा करने से “बेल्ट एंड रोड” पहल के संयुक्त निर्माण और जीसीसी देशों की राष्ट्रीय विकास रणनीतियों और विज़न योजनाओं के बीच संबंध को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
साथ ही, यह संयुक्त रूप से विकास की नई गति पैदा करने और दोनों पक्षों के लिए समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे की पूरक श्रेष्ठताओं का भी लाभ उठाएगा।
चीन जीसीसी देशों के साथ एकता को बढ़ावा देने, सहयोग प्राप्त करने और चीन-जीसीसी संबंधों में एक नया अध्याय लिखने के लिए काम करने को तैयार है।
गौरतलब है कि चीन-जीसीसी राष्ट्रीय औद्योगिक और निवेश सहयोग मंच चीन के फुच्येन प्रांत के श्यामन शहर में उद्घाटित हुआ। इसकी थीम है “भविष्य के उन्मुख चीन और जीसीसी देशों के बीच औद्योगिक और निवेश सहयोग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें।”
इसका आयोजन चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग और फ़ुच्येन प्रांत की स्थानीय सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस