नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को दावा किया कि इंडिया गठबंधन 272 सीटों का आंकड़ा पार गया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात अब भी सामान्य नहीं हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान तक हमारा गठबंधन 272 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार कर चुका है। उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के बाद छठे और सातवें चरण की वोटिंग में हमें जो सीटें मिल रही हैं, वे बोनस हैं।
वहीं, कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हो रहे चुनाव में मतदाताओं के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहले (यूपीए सरकार में) 72 प्रतिशत वोट पोल होती थी। लेकिन, अब हालत ये हैं कि भाजपा वाले वहां से चुनाव तक नहीं लड़ पा रहे हैं, फिर हालात कैसे सामान्य हो गए।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यानी शनिवार को देश के छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई। छठे चरण में हरियाणा की सभी दस सीट, बिहार की आठ सीट, झारखंड की चार सीट, ओडिशा की छह सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की आठ सीट, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सभी सात सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई।
–आईएएनएस
पीएसके/एसजीके