मोनचेनग्लाडबाच, 29 मई (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम यूरोप टूर के अपने चौथे मैच में जर्मनी से अंतिम मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से हार गयी।
योगम्बर रावत और गुरजोत सिंह ने भारतीय टीम के लिए एक-एक गोल किया।
पहले क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला। भारतीय टीम के पास पेनल्टी कार्नर के जरिये बढ़त बनाने के मौके थे लेकिन दोनों टीमें एक-दूसरे के डिफेंस से पार नहीं पा सकीं। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा।
दूसरे क्वार्टर में पांच मिनट बाद ही जर्मन ने गतिरोध तोड़ते हुए मैदानी गोल दागकर बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने वापसी का प्रयास जारी रखा और योगम्बर रावत के जरिये पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर आधे समय तक स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
भारत ने तीसरे क्वार्टर में कुछ ही मिनट बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और फॉरवर्ड गुरजोत ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए बढ़त बना ली। जर्मनी ने कुछ मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा। अंतिम क्वार्टर के आखिरी मिनटों में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए गोल कर मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम इस यूरोप दौरे का अपना आखिरी मुकाबला जर्मनी से ब्रेडा में बुधवार को खेलेगी।
–आईएएनएस
आरआर/