हांगकांग, 30 मई (आईएएनएस)। रथिका सीलन ने स्थानीय खिलाड़ी का ह्युन लियुंग को 3-2 से हराकर हांगकांग पीएसए चैलेंज कप-चौथे चरण के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
छठी सीड भारतीय खिलाड़ी को पहले दौर में बाई मिली और दूसरे दौर में उन्होंने लियुंग को 4-11, 5-11, 11-4, 11-4, 11-7 से पराजित किया।
तमिलनाडु की खिलाड़ी, जिसने अपना पहला प्रोफेशनल टूर खिताब पिछले सप्ताह इंदौर में एचसीएल स्क्वैश टूर में जीता था, का क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की सहवित्रा कुमार से मुकाबला होगा।
–आईएएनएस
आरआर/
हांगकांग, 30 मई (आईएएनएस)। रथिका सीलन ने स्थानीय खिलाड़ी का ह्युन लियुंग को 3-2 से हराकर हांगकांग पीएसए चैलेंज कप-चौथे चरण के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
छठी सीड भारतीय खिलाड़ी को पहले दौर में बाई मिली और दूसरे दौर में उन्होंने लियुंग को 4-11, 5-11, 11-4, 11-4, 11-7 से पराजित किया।
तमिलनाडु की खिलाड़ी, जिसने अपना पहला प्रोफेशनल टूर खिताब पिछले सप्ताह इंदौर में एचसीएल स्क्वैश टूर में जीता था, का क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की सहवित्रा कुमार से मुकाबला होगा।
–आईएएनएस
आरआर/