मोकामा, 3 जून (आईएएनएस)। बीते शनिवार को सामने आए एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता में वापसी की बात कही गई है। एनडीए नेताओं को पूरा विश्वास है कि 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी दफा मैंडेट मिलेगा। उधर, इंडिया गठबंधन इन आंकड़ों को झुठलाते हुए नजर आ रहा है। इंडिया गठबंधन लगातार 295 सीटों का राग अलाप रहा है।
इस बीच, बिहार के मोकामा में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन किया जा रहा है। मोकामा के महादेव गंगा घाट सिथित मुरली मनोहर मंदिर में नरेंद्र मोदी की नई ताजपोशी के लिए दुआएं मांगी गई।
मंदिर के प्रधान पुजारी पवन मिश्रा के नेतृत्व में हवन, पूजा-पाठ किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हवन में भाग लिया।
पुजारी पवन मिश्रा ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से तरक्की कर रहा है। देश में अमन-चैन भी कायम है। ऐसे में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार पीएम पद पर ताजपोशी के लिए हवन और पूजा-पाठ किया गया। भगवान से रिकार्ड जीत की दुआ मांगी गयी। उन्होंने कहा, पूरा देश भाजपा की नई सरकार के गठन को लेकर उत्साह से लवरेज है।
उन्होंने कहा, “मुरली मनोहर मंदिर में कई दिनों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो हवन पूजन हो रहा था, वो आज संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री जिस तरह से देशहित में विकास के लिए काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए देशवासियों की यही इच्छा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हों।“
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी