टरूबा (त्रिनिदाद), 14 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अनुभव को दिया है।
अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में लगातार तीन जीत दर्ज की और सह-मेजबान वेस्टइंडीज के बाद ग्रुप सी से टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।
उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अपने खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों में ढलने का कौशल है।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पीएनजी को 19.5 ओवर में 95 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने तीन विकेट लिए, जबकि नवीन-उल-हक ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलबदीन ने नाबाद 49 रन बनाए और 29 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई।
राशिद ने मैच के बाद कहा, “सलामी बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों में हमें अच्छी शुरुआत दी है। दूसरों के लिए मैदान पर कुछ समय बिताने का अच्छा मौका था। यहां आने से पहले हमने घरेलू प्रतियोगिता खेली थी और सभी फॉर्म में हैं।
“यही फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की खूबसूरती है क्योंकि आप परिस्थितियों को जानते हैं, उनमें से कुछ सेंट लूसिया में खेल चुके हैं और जानते हैं कि पिच कैसी होगी। हर किसी के पास किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालने का कौशल है और उम्मीद है कि हम आगे भी जीतेंगे।”
सुपर आठ चरण में आगे बढ़ने के बाद, स्टार स्पिनर ने कहा कि परिणाम मैदान पर खिलाड़ियों के टीम वर्क को दर्शाता है।
राशिद ने कहा, “अगले दौर के लिए क्वालीफाई करके बहुत अच्छा लग रहा है। पहले मैच से ही लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने शानदार तरीके से इसे अंजाम दिया है, जिससे मेरे लिए चीजें आसान हो गई हैं।
गुरबाज जैसा खिलाड़ी होना जरूरी है जो खतरनाक गेंदबाजी का सामना करे या फिर फारूकी जैसा बॉलर जो पावरप्ले में विकेट चटकाए। अगर बल्लेबाज आक्रामक है तो गेंदबाज के तौर पर आपको भी आक्रामक होना होगा। खास तौर पर तब जब पिचें आपकी मदद कर रही हों।”
अफगानिस्तान 17 जून को टरूबा में अपने अंतिम ग्रुप चरण के मुक़ाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी