बेंगलुरु, 16 जून (आईएएनएस)।उपकप्तान स्मृति मंधाना की 127 गेंदों पर 117 रन की शानदार शतकीय पारी से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रविवार को आठ विकेट पर 265 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
मंधाना का यह छठा वनडे शतक है। उनका अपनी जमीन पर यह पहला वनडे शतक है। मंधाना ने सीम मूवमेंट और स्पिन ले रही पिच पर भारत को 99/5 की नाजुक स्थिति से उबारते हुए मैदान पर चारों तरफ अपने शॉट खेले और अपनी बेहतरीन पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
स्मृति मंधाना को दीप्ति शर्मा (37) और पूजा वस्त्रकर (31) की पारियों से भी अच्छा समर्थन मिला, जिससे भारत 250 का आंकड़ा पार कर गया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए, तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मसाबाता क्लास ने 2-51 विकेट लिए।
स्मृति ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दीप्ति के साथ अपनी साझेदारी का अर्धशतक चौका लगाकर पूरा किया, तो उन्हें भीड़ से अच्छी तालियां मिलीं। उन्होंने 116 गेंदों में सिंगल फ्लिक के साथ तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया। महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सातवां शतक बनाने पर भीड़ ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।
7000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज होने के अलावा, स्मृति ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिताली राज की 109 रनों की पारी को भी पीछे छोड़ दिया और महिला वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च वनडे स्कोर का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
–आईएएनएस
आरआर/