रांची, 18 जून (आईएएनएस)। झारखंड में चार आईपीएस का तबादला किया गया है।
मंगलवार को सरकार के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 2005 बैच के आईपीएस क्रांति कुमार गड़देशी को दुमका का जोनल आईजी बनाया गया है।
जबकि, 2006 बैच की आईपीएस और दुमका में जोनल आईजी के तौर पर पदस्थापित रहीं ए. विजयलक्ष्मी को रांची में आईजी (ट्रेनिंग) के तौर पर पोस्टिंग दी गई है।
झारखंड आर्म्ड फोर्स-वन के कमांडेंट के रूप में कार्यरत 2011 बैच के आईपीएस अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा वह झारखंड आर्म्ड फोर्स-5 के कमांडेंट के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
देवघर एसपी के रूप में पोस्टेड 2017 बैच के आईपीएस राकेश रंजन को स्थानांतरित करते हुए झारखंड आर्म्ड पुलिस-वन के कमांडेंट के रूप में पदस्थापित किया गया है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम