बेलगावी, 25 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक में लगातार भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। बेलगावी जिले में कृष्णा नदी में जल का प्रवाह प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक 25 पुल भारी बारिश और बाढ़ के चलते टूट चुके हैं।
बेलगावी के डीसी, एसपी और जिला पंचायत के अधिकारियों ने गुरुवार को कृष्णा नदी तट का निरीक्षण किया। डीसी मोहम्मद रौशन ने बताया कि आज शाम महाराष्ट्र से कृष्णा नदी में 2.5 लाख क्यूसेक पानी आने की संभावना है। हमने अलमाटी बांध तक बाढ़ संबंधी सावधानियां बरती हैं।
अलमाटी बांध से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। घटप्रभा नदी हिडल बांध से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अलमाटी बांध से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की मंजूरी मिल गई है। लोलासुर ब्रिज से 25 हजार क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है। आज रात कृष्णा नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि नदी के किनारे बसे गांव की सुरक्षा के लिए एहतियात बरती जा रही है। प्रशासन ने महाराष्ट्र सरकार से बात की है। अभी कोयना जलाशय से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसके बाद कोयना बांध 70 प्रतिशत तक भर चुका है और सिर्फ 30 प्रतिशत खाली है।
दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले 15 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण कर्नाटक की कृष्णा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बेलगावी जिला जलमग्न हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़कें ढह रही हैं। बिजली में कटौती की जा रही है। फसल और मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। कई पुलों के तबाह होने से कई जगहों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है।
आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस-प्रशासन प्रदेश की कृष्णा, घटप्रभा और मालाप्रभा नदियों पर नजर बनाए हुए है। लोगों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।
–आईएएनएस
एसएम/एकेजे