गाजा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। हमास ने गाजा युद्ध विराम के मध्यस्थों से कहा है कि वे वार्ता के और दौरों में जाने के बजाय पहले मंजूर किए गए प्रस्तावों को लागू करने के लिए योजना पेश करें।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को समूह के हवाले से कहा कि गाजा संघर्ष की शुरुआत से ही हमास, युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने और गाजा के लोगों के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने के लिए मिस्र और कतर में मध्यस्थों के प्रयासों को सफल बनाने के लिए उत्सुक रहा है। इसने युद्ध को रोकने के किसी भी प्रयास के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की है।”
हमास ने कई दौर की वार्ता में हिस्सा लिया है और गाजा के लोगों के हितों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जरूरी लचीलापन और सकारात्मकता प्रदान की है।
बयान के अनुसार, हमास और मध्यस्थ जानते हैं कि इजरायल की सच्ची मंशा क्या है, फिर भी हमास ने जुलाई की शुरुआत में हुए आखिरी समझौते पर सहमति जताई, लेकिन इजरायल ने बातचीत के दौरान नई शर्तें रख दीं और गाजा पर हमले तेज कर दिए।
गाजा के लोगों और उनके हितों की चिंता और जिम्मेदारी के कारण, हमास मध्यस्थों से मांग करता है कि वे पहले जो प्रस्ताव दिया था, उसको लागू करने का तरीका बताएं और इजरायल पर दबाव डालें कि वह ऐसा करे।
मिस्र, कतर और अमेरिका के नेताओं ने 8 अगस्त को इजरायल और हमास से आग्रह किया था कि वे युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने और वार्ता फिर से शुरू करने में और समय बर्बाद न करें।
मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, तीनों देशों ने इजरायल और हमास को 15 अगस्त को दोहा या काहिरा में तत्काल चर्चा फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है।
–आईएएनएस
एफजेड/केआर