ह्यूस्टन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। कुछ समय अस्पताल में बिताने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कॉर्टर ने अब अपना शेष जीवन घर पर अपने परिवार के साथ आश्रम में बिताएंगे। यह घोषण कॉर्टर सेंटर की ओर से की गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कॉर्टर सेंटर के हवाले से बताया है कि कुछ समय अस्पताल में रहने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कॉर्टर ने शनिवार को अपना शेष जीवन घर पर अपने परिवार के साथ बिताने का निर्णय लिया। इस दौरान वह कोई अतिरिक्त चिकित्सकीय सुविधा नहीं लेंगे।
गैर सरकारी संगठन ने कहा है कि कॉर्टर को उनके परिवार व मेडिकल टीम का पूरा सहयोग है। उनके परिजनों ने कॉर्टर की निजता का सम्मान करने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने शुभकामनाओं के लिए कॉर्टर के प्रशंसकों का भी आभार जताया है।
गौरतलब है कि हाल के वर्षो में कॉर्टर ब्रेन कैंसर समेत स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से पीड़ित रहे हैं।
डेमोक्रेट कॉर्टर ने 1977 से 1981 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सेवा की। वर्तमान में वह सबसे अधिक आयु के जीवित राष्ट्रपति हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी