नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय ओपनर शिखर धवन ने शनिवार को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 38 साल का खब्बू बल्लेबाज फैंस के बीच ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर हैं। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के साथ धवन का रिश्ता बेहद खास रहा है। दोनों ने लंबे समय तक बतौर ओपनिंग जोड़ी एक दूसरे का साथ दिया है।
शिखर धवन ने 12 साल तक खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारियों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई।
धवन के संन्यास की घोषणा के बाद, रोहित ने खेल और देश के प्रति उनकी सेवाओं के लिए ‘द अल्टीमेट जट्ट’ को धन्यवाद दिया।
रोहित शर्मा ने धवन के लिए पोस्ट में लिखा, “कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया। बेहतरीन जाट।
हिटमैन और गब्बर ने 117 मौकों पर एक साथ बल्लेबाजी की और 5193 रन बनाए, जिसमें 18 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 210 रन की साझेदारी थी। 117 पारियों में उन्होंने 45.15 की औसत से साझेदारी बनाए रखी।
रोहित और धवन के नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे सफल बल्लेबाजी साझेदारी हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और रोहित शर्मा-विराट कोहली के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हैं। धवन-रोहित की जोड़ी ने सबसे सफल साझेदारियों की सूची में आठवें स्थान पर भी अपनी जगह बनाई।
धवन के 13 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में, जिसमें उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले, तीनों प्रारूपों में क्रमशः 2315, 6793 और 1579 रन बनाए।
अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ, धवन ने आईपीएल में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 222 मैच खेले और 6769 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं।
भारत के लिए धवन की आखिरी उपस्थिति दिसंबर 2022 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में थी, जबकि उनका आखिरी टी20 जुलाई 2021 में श्रीलंका में था। उन्होंने 2018 के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर