पटना, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में 16 साल की लड़की की मौत को लेकर आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को सीबीआई जांच की मांग की।
बिहार के मुजफ्फरपुर में रितु चौधरी की 16 वर्ष की बेटी आयशा की मौत हुई। इसको लेकर आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव और रितु चौधरी ने सोमवार को आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, मामले में संलिप्त लोगों की जांच होनी चाहिए। मृतका आयशा, हर घर की बेटी है। इनके माता-पिता की हालत ठीक नहीं है। इनकी आंखों के आंसू अभी सूखे नहीं है और सत्ता में बैठे लोग आज प्रवचन दे रहे हैं।
बिहार में अपराध की घटना लगातार हो रही हैं। प्रदेश में हो रही लूट और रेप की घटनाएं इस बात का सबूत है कि यहां पर कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है। आयशा के परिवार वालों ने बताया है कि हमें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है।
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की आभा समाप्त हो गई है। ऐसे संगीन मामलों में चुप्पी साधने की उनकी पुरानी आदत है। आखिर बिहार में कैसा सुशासन है, जहां पर पुलिस पीड़िता के परिवार को लाठी मारने की धमकी देता है।
शक्ति सिंह यादव ने बताया कि 16 साल की लड़की के साथ बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। इस पूरे मामले में सरकार ने चुप्पी क्यों साधी है। लड़की की तस्वीर देखकर साफ साबित होता है कि इसको जबरदस्ती पंखे से लटकाया गया है। तस्वीर को देखकर राजद नेता तेजस्वी यादव भी विचलित हो गए।
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
–आईएएनएस
एससीएच/एसकेपी