बगदाद, 28 अगस्त (आईएएनएस)। इराक के सलाहुद्दीन क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके शव जला दिए। एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी।
यह हमला तब हुआ जब बंदूकधारियों ने बगदाद से लगभग 200 किमी उत्तर में बैजी शहर में सफा अल-जनाबी के घर पर हमला किया, जिसमें अल-जनाबी, उनकी पत्नी और उनके 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अल-बाज़ी ने कहा, बंदूकधारियों ने घटनास्थल से भागने से पहले पीड़ितों के शरीर और उनके घर को भी जला दिया।
अधिकारी ने बताया कि इराकी सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
26 अक्टूबर 2021 को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने इराक के दियाला प्रांत के एक गांव पर हमला कर एक महिला समेत 11 लोगों की हत्या कर दी थी।
30 अक्टूबर, 2019 को, नकाबपोश बंदूकधारियों ने शिया पवित्र शहर कर्बला में इराकी प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे।
–आईएएनएस
एसएचके/जीकेटी