रायपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस मंगलवार से दो दिवसीय मौन विरोध-प्रदर्शन कर रही है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मौन विरोध-प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में राज्य में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
बैज ने आईएएनएस से कहा कि जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रायपुर बस स्टैंड में 24 घंटे लोगों की आवाजाही के बावजूद वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के इन आठ-नौ महीनों में प्रदेश की महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं। सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। कल और आज कांग्रेस पार्टी महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रही है।”
भाजपा सदस्यता अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से दिखावा है और भाजपा अपने खाते और वोट बैंक को बचाने के लिए इस तरह के दुष्प्रचार का सहारा ले रही है।
“बुलडोजर” पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई गलत है। एक व्यक्ति अपराधी हो सकता है, लेकिन उसका पूरा परिवार अपराधी नहीं हो सकता। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसी का घर गिराने का अधिकार नहीं है। हम कोर्ट के फैसले का पूरी तरह से स्वागत करते हैं। यह एक अच्छा फैसला है।
जानकारी के मुताबिक, आठ महीने में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ 3,094 अपराध हुए हैं और 600 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं। भिलाई के डीपीएस स्कूल में चार साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई। बिना एफआईआर के एसपी ने घटना से इनकार कर दिया, जबकि पोक्सो एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई भी घटना होने पर पहले एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और फिर जांच होनी चाहिए।
–आईएएनएस
आरके/एकेजे