गांधीनगर, 11 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना पहल से गुजरात के गांधीनगर स्थित सामर्थ नगर के निवासियों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। इस योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनलों ने स्थानीय निवासियों को बिजली बिल के झंझट से मुक्ति दिलाई है। जो परिवार कभी 10 से 14 हजार रुपये तक के बिजली बिल का भुगतान करते थे, उनका बिल अब जीरो हो गया है।
डॉ. गुंजन बदरकिया ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर सोलर पैनल लगाया है, जिसके बाद बिजली बिल में काफी कमी आई है। पहले बिजली बिल 12 से 13 हजार रुपये प्रति माह आता था, लेकिन अब यह महज 800 से 900 रुपये प्रति माह हो गया है। यह बदलाव महज 6 महीने पहले सोलर पैनल लगाने के बाद आया है, जिससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि उनके क्षेत्र में अधिकांश लोग सोलर पैनल लगा रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है। सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी पाने से लेकर इसे इंस्टॉल कराने का प्रोसेस भी काफी तेज है, जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
केतुल विनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उनके घर में सोलर पैनल लगाए जाने के बाद उनके घर का बिजली बिल काफी कम हो गया है। उन्होंने बताया कि वह पूरे दिन अपने घर में एसी का भी प्रयोग करते हैं। हालांकि, सोलर पैनल लगाने में कुछ समय लगा था, लेकिन अब इसका बेहतर लाभ मिल रहा है। पहले उनका बिजली बिल 11 से 15 हजार रुपये तक आता था, लेकिन अब यह काफी कम हो गया है।
एक महिला ने बताया कि उन्हें सोलर पैनल लगाए हुए महज एक महीना ही हुआ है, लेकिन इस छोटे से समय में ही उन्हें इसके फायदे दिखने शुरू हो गए हैं। पहले उनका बिजली बिल काफी ज्यादा आता था, लेकिन अब यह काफी कम हो गया है। उनका मानना है कि सोलर पैनल लगाना एक बहुत ही अच्छा निर्णय है। उन्हें लगता है कि हर किसी को इसे अपने घर में लगवाना चाहिए।
गांधीनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचवी शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा रहे हैं, जिससे उन्हें बिजली की कमी नहीं होती है। अगर किसी घर में बिजली का ज्यादा उत्पादन होता है और उसकी खपत कम होती है, तो उसे बाकी बची हुई ऊर्जा का भुगतान उसके खाते में कर दिया जाता है। यह एक बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, जिससे लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि गांधीनगर की एक सोसायटी में 120 में से 76 लोगों के यहां सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो कि एक बहुत ही अच्छा आंकड़ा है। इससे पता चलता है कि लोग इस योजना को काफी पसंद कर रहे हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम