नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। एयर इंडिया के न्यूयॉर्क-दिल्ली के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण सोमवार शाम लंदन के लिए डायवर्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क से रविवार को रात 11 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई फ्लाइट को सोमवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना था। इस पर एयरलाइन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही थी।
इससे पहले सोमवार को ही दिल्ली से देवगढ़ जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया था। बाद में विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई क्योंकि धमकी भरी कॉल अफवाह निकली।
जनवरी के मध्य में इसी तरह की एक घटना में, मदुरै-दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट को एक यात्री की चिकित्सा आपात स्थिति के बाद इंदौर हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट किया गया था।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम