नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। व्यापार, निवेश और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के 8 मार्च को आधिकारिक यात्रा पर भारत आने की उम्मीद है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अल्बनीज के अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद जाने की भी संभावना है, जहां उनके भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच देखने की उम्मीद है, जो 9 मार्च से 13 मार्च के बीच होने वाला है।
मई 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अल्बानिया की यह पहली भारत यात्रा होगी। पिछले हफ्ते, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम