नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से ही मौसम साफ हो चुका है। इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश का पानी नहीं निकलने से किराड़ी का निठारी गांव तालाब में तब्दील गया है।
जलजमाव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर है। गली, चौराहे, सड़क, दुकान, घर, पार्क, मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र सब जगह पानी भरा है। लोगों को नित्यकर्म करने में भी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने आईएएनएस को बताया कि घर से बाहर निकलते समय डर लगता है। उन्होंने बीते दिनों इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं किया गया है। एक व्यक्ति ने बताया कि बारिश के मौसम में हर साल यही हाल होता है। पहले भी कई दफा इस बारे में प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्कूली छात्र आदित्य ने कहा, “भारी बारिश की वजह से बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमें स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। स्कूलों में सांप हैं। रोड पर भी बहुत सांप हैं। हमें आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। कपड़े और कॉपी किताब गीले हो जाते हैं।”
गांव की महिला सरोज ने बताया, “मैं यहां पिछले 20 साल से रह रही हूं। भारी बारिश की वजह से हमें बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हर किसी को दिक्कत हो रही है। बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। हमारे घरों में भी पानी घुस चुका है।”
स्थानीय निवासी नत्थुराम ने बताया, “पानी में कई बच्चे गिर गए। स्कूल के सामने कई फीट तक पानी है। लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। खासकर, बच्चों को बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार हमें नेताओं से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे