नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ओडिशा सरकार की प्रमुख महिला केंद्रित सुभद्रा योजना के अलावा अन्य रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का अपने जन्मदिन पर ओडिशा दौरे पर होंगे। इससे पहले उन्होंने 12 जून को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।
सुभद्रा योजना में करीब 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाएगा। भगवान बलभद्र और भगवान जगन्नाथ की बहन देवी सुभद्रा के नाम पर शुरू की गई सुभद्रा योजना के तहत, 21-60 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को 2024-25 और 2028-29 के बीच पांच वर्षों की अवधि में 50,000 रुपए प्राप्त होंगे। प्रति वर्ष 10,000 रुपे की राशि दो किस्तों में सीधे महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी।
सुभद्रा योजना का शुभारंभ कर प्रधानमंत्री मोदी 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरण करेंगे। यह योजना अमीर परिवारों की महिलाओं, आयकर देने वाली महिलाओं और महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। ऐसी महिलाएं जो किसी अन्य सरकारी कार्यक्रम से कम से कम 1,500 रुपये प्रति माह (या 18,000 रुपये प्रति वर्ष) सहायता प्राप्त करती हैं, वे भी पात्र नहीं होगी।
पीएम मोदी ओडिशा में 2,800 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे।
साथ ही 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
वह पीएमएवाई-जी के अंतर्गत 14 राज्यों के लगभग 10 लाख लाभार्थियों को वित्तीय सहायता की पहली किस्त भी जारी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान देशभर के पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के 26 लाख लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी, पीएमएवाई-जी के लिए अतिरिक्त परिवारों के सर्वेक्षण के लिए आवास 2024 ऐप लॉन्च करेंगे।
–आईएएनएस
एकेएस/केआर