वाराणसी, 17 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बारिश के बीच स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया।
इसके तहत सीएम ने नमो प्लॉगेथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वॉलंटियर्स को भी रवाना किया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर यह आयोजन किया गया।
सीएम योगी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए झोला व ‘स्वच्छता ही सेवा’ टी-शर्ट भी लोगों को भेंट किया। नमो प्लॉगेथॉन के तहत सैकड़ों वॉलंटियर्स तेज बारिश के बीच जुबां पर ‘भारत मां की जय, वंदे मातरम और हाथों में छाता लिए’ रैली में शामिल हुए।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी आज 74 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी के भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी के साथ मोदी ने केंद्र में लगातार दो बार बहुमत के साथ गैर-कांग्रेसी सरकार बनाकर भारत की राजनीति में एक बड़ी लकीर खींची है। साल 2024 में तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके जन्मदिन के मौके पर भाजपा समेत राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य जानी मानी हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं।
–आईएएनएस
विकेटी/एफजेड