सियोल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 थी।
दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चीन की सीमा से सटे उत्तर कोरिया के जगंग प्रांत में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम 7:41 बजे आया। कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 40.54 डिग्री उत्तर और 126.75 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दक्षिण कोरिया की राज्य मौसम एजेंसी के अनुसार, इससे पहले 17 जनवरी, 2024 को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास 2.4 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, इस दौरान नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी।
भूकंप के झटके किल्जू के उत्तर-पश्चिम से करीब 41 किलोमीटर (25 मील) की दूरी पर महसूस किए गए थे। यह क्षेत्र उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास है।
कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन के अनुसार, भूकंप शाम 7:00 बजे के आसपास आया और इसकी गहराई 20 किलोमीटर (12 मील) नीचे थी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने 2006 और 2017 के बीच छह परमाणु परीक्षण किए हैं। 2017 के परमाणु परीक्षण के कारण 6.3 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था, जिसके झटके चीन की सीमा तक महसूस किए गए थे।
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम