भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में शबरी जयंती के मौके पर कोल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के गणमान्य व्यक्तियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए कहा कि शबरी जयंती पर बेहतर कार्यक्रम हो और उसमें कोल समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में आएं। समाज के गणमान्य व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा, माता शबरी की जयंती पर सतना में कोल महाकुंभ ऐतिहासिक होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, सब लोग जुट जाएं। सबको प्रशासनिक और सामाजिक आधार पर सूचना पहुंचे। इसके साथ ही गांव-गांव में जाकर आमंत्रण पत्र दिए जाएं।
विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने घर-घर संवाद कर लोगों को कार्यक्रम में जोड़ने की बात कही। सीधी, रीवा, सतना, सिंगरौली और पन्ना के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सामाजिक बंधु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
ज्ञात हो कि आगामी 24 फरवरी को कोल समाज का सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी