उधमपुर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। शारदीय नवरात्रि को लेकर देशभर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही भक्त मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित काली मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को देखने को मिला है। यहां पर नवरात्रि के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं। मंदिर के पुजारियों के अनुसार, इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां पर आने वाले सभी भक्तों की इच्छा देवी मां पूर्ण करती हैं।
मंदिर के पुजारी के अनुसार, हम माता रानी से मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर के साथ देश में सुख व शांति बनी रहे। नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग माताओं की पूजा की जाती है। आज ही दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट गई है। हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन कर लिया है। हालांकि, अभी भी काफी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। 9 दिनों तक खासतौर पर सुबह आरती होती है और दोपहर के समय में सत्संग होता है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या में भक्त आते हैं।
नवरात्रि के पहले दिन काली मंदिर में पहुंचीं उधमपुर की रहने वाली मान्यता ने बताया कि काली माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आई हूं। बहुत अच्छा लग रहा है कि 9 दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। घर पर भी 9 दिनों तक माता की पूजा की जाती है। मैंने माता रानी से मन्नत मांगी है कि उधमपुर की तरह ही पूरे देश में सुख शांति बनी रहे।
कॉलेज की छात्रा वर्षा ठाकुर ने बताया कि हम लोग कॉलेज से यहां पर माता रानी के दर्शन करने के लिए आए हैं। यहां पर नवरात्रि के पहले दिन काफी भीड़ है। यहां पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मंदिर प्रांगण काफी सुंदर लग रहा है।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी