नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईसीसी ने सोमवार को रिची रिचर्डसन को 50 टेस्ट मैचों में मैच रेफरी बनने की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मुल्तान में चल रहे पहले टेस्ट में मैच रेफरी बनने के साथ यह मुकाम हासिल किया।
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रह चुके रिचर्डसन 2016 से आईसीसी के एलीट मैच रेफरी पैनल के सदस्य हैं। बासठ वर्षीय रिचर्डसन ने फरवरी 2016 में बतौर अंपायर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 99 पुरुष वनडे, 99 पुरुष टी20, आठ महिला वनडे और 15 महिला टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की है।
रिचर्डसन ने एक बयान में कहा, “मेरे लिए 50वें पुरुष टेस्ट मैच में मैच रेफरी की भूमिका निभाना सम्मान की बात है। मैंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में और खेल के तीनों प्रारूपों में इस काम का लुत्फ उठाया है। मैं आईसीसी, क्रिकेट वेस्टइंडीज और अपने सभी साथियों को वर्षों से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं इस अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे इस सफर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
एक क्रिकेटर के तौर पर रिचर्डसन ने 86 टेस्ट मैचों में 5,944 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 1983 से 1996 तक के प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 224 वनडे मैचों में 33.41 की औसत से 6,248 रन बनाए। उनके नाम इस प्रारूप में पांच शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।
आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (अंपायर और रेफरी) सीन ईजी ने कहा, “इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्हें बधाई। खिलाड़ी और टीम मैनेजर के रूप में अपने अनुभव के आधार पर रिची ने खुद को मैच रेफरी के रूप में स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
“उनके व्यवहार में संयम, ईमानदारी और सम्मान का संगम है और बदले में खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं। आईसीसी की ओर से मैं रिची को रेफरी के तौर पर उनके 50वें टेस्ट मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
–आईएएनएस
एएमजे/एकेजे