देहरादून, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य और दिव्य केदार का निर्माण हो रहा है। भगवान केदार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असीम आस्था है। साल 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा, “हाल ही में भाजपा ने हरियाणा में जीत का परचम लहराकर तीसरी बार सरकार बनाई है। अब हरियाणा में भी तेजी से विकास होगा। हरियाणा की जनता ने एक बार फिर से भाजपा पर विश्वास जताया है।”
उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की 21 जलविद्युत परियोजनाएं, देहरादून का निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड और रोपवे का काम जल्दी से करवाने की दिशा में भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि देवभूमि के विकास की गति शिथिल न हो। देवभूमि से जुड़े कई मुद्दों पर हमारी वार्ता जारी है।”
उन्होंने कहा, “कल मेरी पी.टी. उषा से भी मुलाकात हुई थी। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जिसकी तिथि घोषित हो चुकी है। अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच में हमारे यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन साबित होगा। अब हमारे लोग इसकी तैयारी करेंगे। हम उन लोगों से भी इस संबंध में अनुभव हासिल करेंगे, जहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ है, ताकि हम उसे अपने राज्य में लागू कर सकें। हमारे लोगों में राष्ट्रीय खेलों को लेकर एक इच्छा शक्ति देखने को मिल रही है, जो हम सभी के लिए हर्ष की बात है।”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि देश-दुनिया के खिलाड़ी हमारे यहां आएं और अनुभव लेकर जाएं। इसके साथ ही हमारे यहां के खिलाड़ियों को भी मौका मिले। हम चाहते हैं कि भविष्य में हमारी देवभूमि को खेल भूमि के रूप में भी पहचान मिले।”
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे