वाराणसी,13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एनसीपी नेता की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि भाजपा राज में जंगलराज चरम पर है।
अजय राय ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, बाबा सिद्दीकी मुंबई में एक बड़े नेता रहे हैं। उन्होंने समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाई। कांग्रेस पार्टी से उनके बेटे विधायक हैं। निश्चित तौर पर यह एक दुखद घटना है क्योंकि, समाज के लिए एक अच्छा काम करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है। वह इस समय अजित पवार की गुट वाली एनसीपी में थे। महाराष्ट्र में उनकी सरकार है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनकी सरकार में इतने बड़े नेता की हत्या हो रही है। मैं अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इसके साथ ही अजय राय ने भाजपा राज में जंगलराज की बात कही। बोले, भाजपा सरकार में अपराध चरम सीमा पर है। उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में इतने बड़े नेता की हत्या कर दी जाती है। जहां भी भाजपा की सरकार है, जैसे यह सरकार चला रहे हैं, मैं समझता हूं कि इनकी सरकार में जंगलराज चल रहा है। इस जंगलराज को खत्म करने के लिए जनता को कांग्रेस और इनके गठबंधन को समर्थन कर भाजपा को हटाना चाहिए।
बता दें कि इस हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की शिनाख्त हो गई है। तीसरे का नाम शिव कुमार बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक इसे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
पकड़े गए शूटर्स से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इन पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में सामने निकलकर आया है कि आरोपियों को घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और पैसे पहले ही डिलीवर हो गए थे।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर