बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही (दूसरी तिमाही) में 3,209 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार 6.8 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर 21.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
तिमाही नतीजों के साथ कंपनी द्वारा 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया गया है।
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की सकल आय 22,300 करोड़ रुपये (2,662.6 मिलियन डॉलर) रही है। इसमें तिमाही आधार पर 1.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट हुई है।
सितंबर तिमाही में कंपनी के आईटी सर्विसेज सेगमेंट की आय 2,660 मिलियन डॉलर रही है। इसमें सालाना आधार पर 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से बोनस इश्यू का ऐलान किया गया है। हर निवेशक को एक शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आईटी सेगमेंट से आय 2,607 मिलियन डॉलर से लेकर 2,660 मिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है।
विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि पालिया ने कहा कि दूसरी तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के कारण हमारी आय, वृद्धि, बुकिंग और मार्जिन उम्मीद के मुताबिक आया है। हम लगातार अपने शीर्ष अकाउंट्स को बढ़ा रहे हैं और हमारी बड़ी डील बुकिंग एक बार फिर से एक अरब डॉलर को पार कर गई है।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं में निवेश करना जारी रखेगी और एक मजबूत एआई-संचालित विप्रो का निर्माण करेगी। कंपनी ने घोषणा की कि तिमाही के लिए प्रति शेयर आय 6.14 रुपये थी, इसमें तिमाही आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
मुख्य वित्तीय अधिकारी अपर्णा अय्यर ने कहा कि परिचालन नकदी प्रवाह दूसरी तिमाही में शुद्ध आय के 132.3 प्रतिशत पर मजबूत बना हुआ है।
–आईएएनएस
एबीएस/