मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन लाल निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंक सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है।
बीएसई का सेंसेक्स 254.43 अंक या 0.31 प्रतिशत फिसलने के बाद 80,752.18 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 74.55 अंक या 0.3 प्रतिशत गिरने के बाद 24,675.30 पर कारोबार की शुरुआत कर रहा है।
बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 283 शेयर हरे, जबकि 1941 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 588 शेयर हरे और 2166 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी बैंक 233.80 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरने के बाद के 51,055.00 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 829 अंक या 1.42 प्रतिशत गिरने के बाद 57, 636.95 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 392.20 अंक या 2.06 प्रतिशत गिरने के बाद 18,673.75 पर है।
सेंसेक्स पैक में विप्रो, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टीसीएस टॉप गेनर्स थे। वहीं, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, नेस्ले टॉप लूजर्स थे।
निफ्टी पैक में विप्रो, एक्सिस बैंक, टीसीएस टॉप गेनर्स थे। वहीं, बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और श्री राम फाइनेंस टॉप लूजर्स थे।
एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल को छोड़कर बैंकॉक, शंघाई, हांगकांग, जकार्ता और टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।
बाजार के जानकारों के अनुसार,”पिछले सप्ताह, बाजार ने अक्टूबर की शुरुआत में 1,500 से अधिक अंकों की तेज गिरावट के बाद रिकवरी के प्रयास के साथ शुरुआत की।
हालांकि, बुल गति बनाए रखने में विफल रहे, और बियर ने नियंत्रण हासिल कर लिया, जिससे कीमतें पिछले सप्ताह के निचले स्तर पर वापस आ गईं। वर्तमान में, बाजार दैनिक चार्ट पर एक महत्वपूर्ण “मेक या ब्रेक” बिंदु पर है।”
–आईएएनएस
एसकेटी/एएस