अबुजा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। नाइजीरिया में हैजा के प्रकोप से मरने वालों की संख्या इस महीने की शुरुआत में 359 से बढ़कर 378 हो गई है, जबकि जनवरी में इसकी शुरुआत के बाद से संदिग्ध मामलों की संख्या सबसे अधिक आबादी वाले अफ्रीकी देश में 14,000 से अधिक हो गई है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (एनसीडीसी) के प्रमुख जीदे इदरीस ने राजधानी अबुजा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया कि 13 अक्टूबर तक 36 में से 35 राज्यों में कम से कम 14,237 संदिग्ध मामले सामने आए थे, जिनमें मृत्यु दर 2.7 प्रतिशत थी।
इदरीस ने कहा, ”बाढ़ और खराब जल एवं सफाई बुनियादी ढांचे से प्रभावित राज्यों में हैजा एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। इसके अलावा पांच उत्तरी राज्यों बोर्नो, अदामावा, जिगावा, योबे और कानो को इस प्रकोप के केन्द्र के रूप में पहचाना गया है।”
उन्होंने कहा कि एनसीडीसी ने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं तथा प्रकोप से निपटने के लिए आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के शिविरों में हैजा टीकाकरण चलाया है।
हैजा एक अत्यंत घातक रोग है, जिसके सबसे गंभीर लक्षण अचानक होने वाले दस्त है, जो डिहाइड्रेशन के कारण मृत्यु का कारण बन सकते है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एएस