पाटन देशबन्धु. जिले की पाटन निकाय के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन निकाय के कर्मचारियों के द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन निकाय सीएमओ श्रीमति जयश्री चौहान के मुख्यालय में नहीं रहने से निकाय के कर्मचारी वार्डो में साफ- सफाई पूरी ईमानदारी से नहीं कर रहे है और सफाई दरोगा के द्वारा बार-बार कुछ चुनिंदा जगह पर खड़े होकर सफाई की तस्वीर निकाय के व्हाट्स ग्रुप में अपडेट करके जिम्मेदारों को लगातार गुमराह किया जा रहा हैं जिसकी वजह से नगर में जगह जगह कचरे के ढेर आपको देखने को मिल जाएंगे.
ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत सीएम राइज स्कूल के ठीक सामने बिजली के ट्रांसफार्मर लगे वाले स्थान पर आपको देखने को मिल जाएगा जहां कचरा फैला हुआ है इससे बीमारी फैंलने की आशंका हर समय बनी रहती है. और गंदी बदबू से लोगों को वहां खड़े होना मुश्किल हो रहा है. बताया जा रहा है 74 सफाई कर्मचारी की फौज सिर्फ देखने के लिए ही है जब कोई बड़ा अधिकारी निकाय में आता है तभी इन सफाई कर्मचारी की संख्या पूरी दिखाई देती है बाकी समय में आधे कर्मचारी ही काम पर होते हैं जिसकी वजह से वार्डो की साफ सफ़ाई व्यवस्था चरमरा गई है इसी वजह से जिम्मेदारों ने अपनी चुप्पी साध रखी है.
निकाय के रिहायशी क्षेत्र में भी सफाई कामगारों के द्वारा साफ सफाई में कोताही बरतें जाने के कारण नगर में स्वच्छता अभियान कितना चल रहा है इसकी तस्वीर साफ नजर आ रही है. एक तरफ जहां स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देश व नगर में कई कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. वही निकाय के 15 वार्ड में से अधिकांश वार्डो में नियमित सफाई नही होती है इस पर सफाई दरोगा नरेश प्यासी हर समय कर्मचारियों की कमी का दुखड़ा रोया करता है.
जबकि 74 सफाई कामगारों के बाद भी निकाय के अधीन 15 वार्ड में गंदगी का अंबार जगह जगह आपको देखने को मिल जाएगा. नगर की गलियों के अलावा मुख्य चौक चौराहों पर भी कचरे के ढेर दिखाई दे रहे है. वही लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद स्वच्छता अभियान को लेकर निकाय का अमला गंभीर नहीं है. जिसकी वजह से लोग बदलते मौसम के बीच संक्रामक बीमारी की चपेट में आने को मजबूर है.
इनका कहना
जब निकाय सीएमओ से 14 नंबर वार्ड में फैले कचरे के ढेर के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कचरा हो ही नहीं सकता वहां पर नियमित साफ़ सफाई निकाय के कर्मचारी कर रहे है. जब मीडिया कर्मी ने स्पॉट पर कचरा है या नहीं है आकर देख लीजिए का सवाल किया तो मैडम ने उक्त मामले को दिखवाने की बात कही.
श्रीमति जयश्री चौहान सीएमओ नगर परिषद पाटन जिला जबलपुर मप्र