जबलपुर. जबलपुर लोकायुक्त ट्रैप दल की टीम ने छिंदवाड़ा स्थित दातलावादी जुन्नारदेव में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
डाक्टर सेमिल प्रोत्साहन राशि देने के बदले रिश्वत ले रहा था. लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम जमकुंडा तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा निवासी सुरेश पिता दुलीराम यदुवंशी उम्र 39 वर्ष मैत्री गौ-सेवक है.
जिसके चलते सुरेश को शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया. सुरेश को प्रोत्साहन राशि 45 हजार रुपये प्राप्त हुए. उक्त रुपए में से पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश पिता शिवराम सेमिल उम्र 35 वर्ष पद पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय जुन्नारदेव द्वारा कमीशन के तौर पर 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई.
जिसके बाद बीस हजार रुपये में मामला तय हुआ. इसके बाद पीड़ित सुरेश यदुवंशी ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की. जिसके बाद मंगलवार को टै्रप दल ने योजनाबद्व तरीके से डॉ. योगेश कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा.