मझौली. सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है दूसरा घायल है. जिसे हांटेड डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पहुंचाया गया है उपचार जारी है. बाइक सवार यूवक करमाई गांव के बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार हाईवे वहां मझौली से व्यवहारी तरफ पत्थर की सीलिंग लेकर जा रहा था बाइक सवार व्यौहारी तरफ से आ रहे थे जो सीधे हाईवे से जा टकराया जिसमें से एक व्यक्ति का शर धड से अलग हो चुका है जिसकी मौत स्पॉट पर ही हो गई है दूसरे की गंभीर चोटे आई है.
जिसे घायल अवस्था में मौके पर पहुंची मझौली पुलिस द्वारा हंड्रेड डायल से मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है जहां पर उपचार जारी है. घटना शाम 7 बजे की मझौली व्यवहारी मार्ग के चमराडोल के पास की है. घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है 108 के अभाव में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक मृतक एवं घायल का वास्तविक पता नहीं चल पाया है.