पाटन, देशबन्धु. पाटन रेस्ट हाऊस के सामने खड़े ट्रक से क्रेटा कार के एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर से तेंदूखेड़ा की ओर जा रही क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 1305 मालिक नेल्सन चार्ल्स पिता ग्लेडविन चार्ल्स निवासी जबलपुर की बताई जा रही थी.
प्रत्यक्ष दर्शियों के बताएं अनुसार तेंदूखेड़ा की ओर जा रहा ट्रक कुछ समय के लिए रेस्ट हाऊस के सामने वाली सड़क पर कुछ देर के लिए खड़ा हो गया था तभी सिविल कोर्ट चौराहा से तेंदूखेड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है.
थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना घटित होने के बावजूद पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है और कार मालिक अपनी कार को क्रेन से जबलपुर ले जाने की जानकारी मिल रही है.
अब सवाल उठता है कि थाने से चंद मीटर की दूरी पर इतनी बड़ी घटना घटित हो गई और पाटन पुलिस को इस मामले की जानकारी ही नहीं है. मीडिया कर्मी ने थाने कॉल करके उक्त मामले की जानकारी लेनी चाही तो प्रधान आरक्षक श्री गौतम ने बताया कि आज कोई भी एक्सीडेंट का मामला दर्ज नहीं हुआ है.