गोसलपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती यानी दो अक्टूबर से देश में चल रहे स्वच्छता पर्व के मौके पर बाल मित्र ग्राम अगरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एवं शासकीय बालक शाला गोसलपुर में विद्यालय परिसर में स्कूली छात्र छात्राओ शिक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर में फैली गंदगी घास झाडी कूडा कचरा साफ कर समुचित स्थान पर संग्रहित किया गया एवं स्कूली छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता के फायदे स्वच्छता से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की गई जीवन मे स्वच्छता का महत्व के सबंध मे व्याख्यान भी हुआ.
इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगरिया की संस्था प्रमुख श्रीमति पिंकी गुलहानी सुरेंद्र विश्वकर्मा प्रियंका तंतुवाय एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के जिला समन्वयक राजकुमार नामदेव की विशेष उपस्थिति रही.